MP BOARD CLASS 9 HINDI SOLUTIONS
MP Board Class 9th HINDI Solutions in Hindi Medium |
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- |
(1) जयशंकर प्रसाद ने .............. महाकाव्य की रचना की। (कामायनी/पद्मावत) (2) बिहारी की रचना ............. है। (जगत-विनोद/बिहारी सवसई) (3) विरह और वेदना की कवयित्री ............. है। (महादेवी वर्मा/सुभद्रा कुमारी चौहान) (4) हिमालय की झीलों में कवि नागार्जुन ने ............ को तैरते हुए देखा है। (हंसों को/मछली को) (5) साधु की जाति नहीं पूछना चाहिए, उसका .............. पूछना चाहिए। (धर्म/ज्ञान) (6) 'रिपोर्ताज' मूल रूप से ............... भाषा का शब्द है । (फ्रेंच/फारसी) (7) कहानी सम्राट ...................को कहा जाता है। (जयशंकर प्रसाद/मुंशी प्रेमचंद) (8) साक्षात्कार गद्य की ................... विधा है। माना जाता (गौण/मुख्य) (9) ............. को हमारे देश के लेखकों ने सोलह कला का अवसतार कहा है। (कृष्ण/राम) (10) 'द्वैपायन कृष्ण' को देश .............. के नाम से जानता है । (महर्षि वेदव्यास/कृष्ण) (11) स्वामी रामतीर्थ ................. गये थे। (जापान/चीन) (12) परीक्षा' कहानी के लेखक .............. हैं। (प्रेमचंद/रामवृक्ष बेनीपुरी) (13) अमरकंटक की केन्द्रीय सत्ता तो ...........है। (नर्मदा/सोन) (14) माई की बगिया में .............. के फूल खिलते हैं। (गेंदा/गुलाब कावली) (15) निन्दा का उद्गम ............. से होता है। (हीनता/दीनता) (16) नकुल की माता का नाम ...............था। (कुन्ती/माद्री) (17) संधि ............ प्रकार की होती है। (तीन/दो) (18) द्विगु समास का उदाहरण .............. है।(पंचवटी/माता-पिता) (19) अर्थ की दृष्टि से वाक्य के प्रकार .......... हैं ।(पंचवटी/माता पिता) (20) जिसके प्रति स्थायी भाव उत्पन्न हो, वह .............. कहलाता है। (उद्दीपन/आलम्बन) (21) दोहा और रोला छन्द मिलकर ............. छन्द बनता है। (छप्पय/कुण्डलियाँ) (22) आधुनिक हिन्दी साहित्य के जन्मदाता ............. है। (आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी/भारतेन्दु हरिशचन्द्र) (23) पद्माकर ............ के प्रमुख कवियों में से एक है। (रीतिकाल/भक्तिकाल) (24) 'वीरों का कैसा हो बसंत' कविता में .................. रस की प्रधानता है। (वीर/हास्य) (25) सूरदास ............ के प्रमुख कवि हैं। (कृष्ण भक्ति/राम भक्ति) (26) कामायनी ............... है । (महाकाव्य/खण्ड काव्य) (27) श्रृंगार रस का स्थायी भाव ............. है। (हास/रति) (28) आधुनिक मीरा के नाम से ............. को जाना जाता है। (सुभद्रा कुमारी चौहान/महादेवी वर्मा) (29) द्विगु समास का उदाहरण ................ है। (गजानन/पंचवटी) (30) पद्माकर ............. के प्रमुख कवियों में से है। (भक्ति काल/रीति काल) (31) नर्मदा के उत्स कुण्ड से थोड़ा सा ........ चलने पर माई की बगिया है। (नीचे/ऊपर) (32) रसोईघर ........... समास का उदाहरण है। (तत्पुरुष/कर्मधारय) (33) नीति काव्य ......... जीवन व्यवहार को ......... बनाने का आधार है। (सुगम/दुर्गम) (34) कलकत्ता में .............. फैला था। (प्लेग/पीलिया) (35) आधुनिक हिन्दी कविता का प्रारंभ संवत् ............ से माना जाता है। (1900/1850) (36) रिपोतार्ज मूल रूप से .............. भाषा का शब्द है । (फ्रेंच/अंग्रेजी) उत्तर- (1) कामायनी (2) बिहारी सतसई (3) महादेवी वर्मा (4) हंसों को (5) ज्ञान (6) फ्रेंच (7) मुंशी प्रेमचन्द (8) गौण (9) कृष्ण (10) महर्षि वेदव्यास (11) जापान (12) प्रेमच ! (13) नर्मदा (14) गुलबकावली (15) हीनता (16) माद्री (17) तीन (18) पंचवटी (19) आठ (20) आलम्बन (21) कुण्डरियाँ (22) भारतेन्दु हरिशचन्द्र (23) रीतिकाल (24) वीर (25) कृष्ण भक्ति (26) महाकाव्य (27) रति (28) महादेवी वर्मा (29) पंचवटी (30) रीति काल (31) ऊपर (32) तत्पुरुष (33) सुगम (34) प्लेग (35) 1900 (36) फ्रेंच
|