MP BOARD CLASS 9 HINDI SOLUTIONS

 

 
MP Board Class 9th HINDI Solutions in Hindi Medium
आवेदन पत्र (औपचारिक पत्र)

अपने विद्यालय के प्राचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें ऑनलाइन अध्यापन में आ रही समस्या से अवगत कराया गया हो।

उत्तर-  सेवा में,

प्राचार्य महोदय,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

एन.के.जे., कटनी

विषय-ऑनलाइन अध्यापन में आ रही समस्या के निराकरण हेतु।

महोदय,

नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10 वीं '' की छात्रा हूँ। वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी के कारण चूँकि शाला बंद है, ऐसे में हमारी पढ़ाई आनलाइन हो रही है किंतु मैं जिस गाँव में रहती हूँ वहाँ पर नेटवर्क की समस्या होने के कारण मैं आनलाइन पढ़ाई करने में असमर्थ हूँ।

अतः मैं विद्यालय आकर पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

अ.ब.स

रोल नं........

दिनांक-15.12.20


 

 

उत्तर- उपरोक्त आवेदन पत्र के अतिरिक्त निम्न की जानकारी शिक्षक छात्रों को दें।

(1) परीक्षाकाल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बजाने पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश को प्रार्थना पत्र लिखिए।

(2) शाला स्थानान्तरण प्रमाण पत्र करने हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।

(3) सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल को अंक सूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।

(ब) पिता, भाई को, मित्र को पत्र (अनौपचारिक पत्र)

उत्तर- अनौपचारिक पत्र-

अपने बड़े भाई की शादी में अपने मित्र को आमंत्रित करने के लिये पत्र लिखिए।

विवाह निमन्त्रण पत्र-

16, आजाद चौक

कटनी

दिनांक.......

परमप्रिय मित्र नमन्,

सप्रेम नमस्कार ।

अत्यन्त प्रसन्नता का समाचार है कि मेरे बड़े भाई अजय का विवाहोत्सव 20 जनवरी को होना निश्चित हुआ है । विवाह समारोह भोपाल से हो रहा है । बारात कटनी से भोपाल के लिये 20 जनवरी को प्रात: काल प्रस्थान करेगी।

विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिये तुम्हें अवश्य आना है। माताजी तथा पिताजी ने तुम्हारे आने के लिये जोर देकर कहा है । तुम 19 जनवरी 2021 को आ जाना ताकि आराम कर सकोगे ।

आदरणीय माताजी एवं पिताजी को सादर चरण स्पर्श, छोटी को स्नेह ।

तुम्हारा मित्र

विजय

नोट उपरोक्त पत्र के अतिरिक्त निम्न की जानकारी शिक्षक छात्रों को दें -

(1) वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए।

(2) वार्षिक परीक्षा की तैयारी का उल्लेख करते हुए पिताजी को पत्र लिखिए।

(3) अपने भाई को पत्र लिखिए और उन्हें बताइए कि छात्रावास में रहकर कोरोना काल में कौन-कौन सी सावधानियां बरती है |

(4) अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए जिसमें अपनी शैक्षिक प्रगति और लक्ष्य का उल्लेख हो।

(5) अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिये जिसमें उसने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया हो ।

 

 

 

 

 

No.  Hindi हिंदी

1.

वस्तुनिष्ठ प्रश्न- (1 अंक के प्रश्न)

2.

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

3.

निम्नलिखित वाक्यों में सत्य/असत्य लिखिए-

4.

सही जोड़ी बनाइए-

5.

एक शब्द अथवा एक वाक्य में उत्तर दीजिए-

6.

2 अंक के प्रश्न

7.

4 अंक के प्रश्न

8.

पद्यांश का व्याख्या संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए

9.

गद्यांशों की सप्रसंग व्याख्या कीजिए-

10.

कवि परिचय-

11.

आवेदन पत्र (औपचारिक पत्र)

12.

विषय पर लगभग 200 से 250 शब्दों मे सारगर्भित निबंध लिखिए

13.

विषय की रूपरेखा लिखिए