विज्ञान

प्रश्न 118 : विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अन्तर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।

उत्तर : विस्थापन अभिक्रिया- जब अधिक क्रियाशील तत्व, कम क्रियाशील तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है तो विस्थापन अभिक्रिया होती है।
Zn(s) + CuCla (aq) → ZnCly (aq) + Cu (s) यहाँ, Zn, Cu से अधिक क्रियाशील है, जो CuCI, से Cu को विस्थापित कर देता है।
द्विविस्थापन अभिक्रिया- द्विविस्थापन अभिक्रिया में अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है।
जैसे- AB + CD → AC + BD
NaOH + HCI → NaCl + H2O


MP BOARD CLASS 12 2018