Q.1 समरूपता का क्या अर्थ है Q.2 बहुभुज की समरूपता के लिये कौन-कौन से प्रतिबंध है? प्र.3 दो समरूप त्रिभुजों के परिमाप क्रमशः 30 से.मी. और 20 से.मी. है। यदि एक त्रिभुज की एक भुजा की लम्बाई 12 से.मी. हो, तो दूसरे त्रिभुज की संगत भुजा की लम्बाई ज्ञात कीजिए। Q.4 आधारभूत आनुपातिक प्रमेय (थेल्स प्रमेय) का कथन लिखिए। प्र.5 जाँच कीजिए कि क्या 6 से.मी. और 10 से.मी. समकोण त्रिभुज की भुजाएँ है? Q.6 त्रिभुज ACB एक समद्विबाहु त्रिभुज है, जिसमें AC = BC, यदि तो सिद्ध कीजिए कि एक समकोण त्रिभुज हैं। प्र.7 निम्नलिखित मानों की माध्यिका ज्ञात कीजिए:15, 35, 18, 26, 19, 25, 29, 20, 27 Q.8 समांतर माध्य की दो विशेषताएँ लिखिए। प्र.9 एक पाँसे को एक बार फेकने पर सम अंक आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।